श्री मधुकर उपाध्याय
लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली

Home / Testimonials / श्री मधुकर उपाध्याय
लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली
श्री मधुकर उपाध्याय<br/>लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार<br/>नई दिल्ली

बहुत बधाई और अशेष शुभकामनाएँ। ‘‘स्थापत्यम्’’ मेरे पास एक सपने की तरह आई। यकीन नहीं हुआ कि इस विषय पर ऐसी पत्रिका निकालना सम्भव है, जो गम्भीर भी हो और पठनीय भी। इसे सरसरी तौर पर नहीं पढ़ा जा सकता और पढ़े बिना रहा भी नहीं जाता। अद्भुत विषय सामग्री विस्तार, साज-सज्जा, समायोजन और बेहतरीन चित्र-रेखांकन। पत्रिका के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये पत्रिका खुद होगी, बशर्ते वो लेखों के चयन में अपनी गुरुता तथा गाम्भीर्य बनाए रख सके। रामेन्द्र जी ने इस बाबत आश्वस्त किया है और उनपर अविश्वास का कोई कारण नहीं है। उम्मीद है कि ये सपना टूटेगा नहीं, बेहतर होता जाएगा। एक बार फिर ‘‘स्थापत्यम्’’ की पूरी टीम को शुभकामनाएँ और इस स्तुत्य प्रयास के लिए साधुवाद!

नई दिल्ली
22.06.2014